IPL 2025: बेस प्राइस 30 लाख, मिल गए 3.80 करोड़, युवा खिलाड़ी एक झटके में बन गया करोड़पति
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन जहां कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे तो वहीं कुछ खिलाड़ी रातोंरात करोड़पति बन गए। इस बार मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी इस बार रातोंरात करोड़पति बन गए। उनमें से एक खिलाड़ी की आज हम बात करने वाले हैं। जिसकी मेगा ऑक्शन के लिए बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को करोड़ों की भारी कीमत पर खरीदा।
प्रियांश आर्या बने करोड़पित
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में धमाल मचाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्या भी इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे। प्रियांश की बेस प्राइंस 30 लाख रुपये थी। मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी। पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्या को उनके बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा दाम में खरीदा, जी हां पंजाब किंग्स ने प्रियांश पर 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए।
𝐏𝐑𝐈-ty sure this will be a wonderful partnership! 🦁❤️#PriyanshArya #IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/OXkribjZ9d
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 26, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज का सामने आया पहला रिएक्शन, बयां किया दिल का दर्द
YOUNG TALENT FROM DELHI, PRIYANSH ARYA WILL PLAY FOR PBKS FOR 3.80 CRORES...!!! pic.twitter.com/HSl9b7xZ6d
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2024
दिल्ली प्रीमियर लीग में किया था शानदार प्रदर्शन
प्रियांश आर्या ने दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन करके सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस टूर्नामेंट में एक मैच के दौरान प्रियांश ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा उनके बल्ले से इस पूरे टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन निकले थे।
HISTORY BY PRIYANSH ARYA. 🤯🔥
- Priyansh has hit 6 sixes in a single over in Delhi T20 league, A player to watch out in SMAT & IPL auction.pic.twitter.com/oe3VMsZ9t6
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2024
क्या जिम्मेदारी देगी पंजाब किंग्स?
प्रियांश आर्या सलामी बल्लेबाज हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या पंजाब किंग्स शिखर धवन के जाने के बाद प्रियांश को ओपनिंग में मौका देगी? उम्मीद है कि नए सीजन में पंजाब किंग्स इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका देगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? सामने आए 2 बड़े नाम