IPL 2025: RCB के इन 3 'धुरंधरों' पर रहेंगी नजरें, दिला सकते हैं पहली ट्रॉफी
IPL 2025 RCB: आईपीएल के नए सीजन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी बदली-बदली दिखने वाली है। आईपीएल 2025 में आरसीबी नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं अब देखने वाली बात होगी कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा? वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने तीन खतरनाक खिलाड़ियों को खरीदा है, जो पलभर में मैच रुख बदल देते हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इस बार टीम को पहली ट्रॉफी दिला सकते हैं।
1. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इस बार मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। हेजलवुड एक बार फिर से आरसीबी के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। आईपीएल में हेजलवुड ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। फिलहाल ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा था लेकिन चोट के चलते तीसरे मैच के बाद ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया था। अभी तक इस खिलाड़ी की हेल्थ पर कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है।
🚨 KING KOHLI 🤝 PHIL SALT AS OPENING COMBO 🚨
- Mo Bobat hinted that Virat Kohli & Phil Salt are going to open for RCB in IPL 2025. pic.twitter.com/baf5g5mILM
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 9, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: क्या मेलबर्न में भारत की जीत तय? ऑस्ट्रेलिया में पहले भी टीम इंडिया कर चुकी ये कारनामा
2. फिल सॉल्ट
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस बार आरसीबी का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। फिल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ऐसे में सॉल्ट टीम में विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज की कमी को पूरा करते हुए दिखाई देंगे।
RCB FOR IPL 2025:
Kohli, Salt, Patidar, Hazlewood, Padikkal, Buvi, Livingstone, Bethell, Jitesh, Krunal, Tim David, Chikara, Swapnil, Shepherd, Ngidi, Bhandage, Dayal, Rasikh, Suyash, Thusara, Mohit Rathee and Abhinandan. pic.twitter.com/dSdSk8dcFT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
3. लियाम लिविंगस्टोन
इग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2024 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज करने का फैसला किया था, मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने लियाम को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अब नए सीजन में आरसीबी फैंस और फ्रेंचाइजी को इस खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें:- ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नामांकित, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल