IPL 2025: RCB के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, डिविलियर्स ने कर दिया साफ
IPL 2025 RCB New Captain: नए सीजन के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड सामने आ चुके हैं। हालांकि अब कई टीमों के कप्तान बदलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शामिल है। मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद फाफ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में भी कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा है जिसको कप्तानी का अनुभव हो। अब आरसीबी के नए कप्तान को लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बड़ा हिंट दिया है। जिससे फैंस के चेहरे खिल उठेंगे।
विराट कोहली हो सकते हैं कप्तान
मेगा ऑक्शन से पहले ही अटकलें लगाई जा रही थी कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साल 2021 में कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। अब एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी के नए कप्तान को लेकर कहा कि, टीम को देखते हुए मुझे लगता है विराट कोहली कप्तानी करेंगे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK और MI में किसका स्क्वॉड दिख रहा मजबूत, 3 पॉइंट्स में समझें
आगे डिविलियर्स ने कहा कि, ऑक्शन में हमने कुछ मौके गंवाए। रबाड़ा को हम खरीद सकते थे लेकिन ऐसा हो न सका लेकिन हम लुंगी एनगिडी मिल गया। इसके अलावा हमने भुवनेश्वर कुमार को खरीदा, जोश हेजलवुड से मैं खुश हूं। लेकिन हमने आर अश्विन को भी मिस कर दिया, जिससे अश्विन फिर से चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए। कुल मिलाकर आरसीबी काफी संतुलित टीम लग रही है, मैं इससे काफी खुश हूं। हालांकि हमे एक मैच विनर स्पिनर की कमी अभी भी खल रही है।
RCB ने खरीदे 13 प्लेयर्स
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी जोश हेजलवुड रहे हैं, जिनको आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। आरसीबी ने इस बार 4 बल्लेबाज और 9 गेंदबाजो को खरीदा है।
ये भी पढ़ें:- Rishabh Pant बने इस मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित को छोड़ा पीछे