IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए सरफराज-पृथ्वी ने 75 लाख क्यों रखा अपना बेस प्राइज, सामने आई वजह
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए काउंट डाउन जारी है। सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला यह इवेंट 24 और 25 नवंबर को होगा। इवेंट की तारीख तय होने के बाद खिलाड़ियों के बेस प्राइज भी सामने आ गए हैं। इस इवेंट के लिए 23 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है। इसके अलावा सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने अपना-अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये रखा है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें इन दोनों खिलाड़ियों का भी नाम भी शामिल है। खिलाड़ियों का बेस प्राइज सामने आने के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि जब अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा तो फिर सरफराज और पृथ्वी ने अपना बेस प्राइज 75 लाख रुपये क्यों रखा।
दरअसल दोनों खिलाड़ियों के ऐसा करने की वजह नीलामी में अनसोल्ड होने का डर है। सरफराज का यह फैसला उनके लिए सही साबित हो सकता है, क्योंकि पिछले साल ऑक्शन में उन पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जिसकी वजह से वो अनसोल्ड रहे थे। मेगा ऑक्शन होने और 75 लाख रुपये के बजट को देखते हुए इस बार कुछ टीमें सरफराज को उनके बेस प्राइज पर खरीद सकती हैं। इसके पीछे की एक वजह इस बार उनका कैप्ड प्लेयर होना भी है।
Prithvi Shaw and Sarfaraz Khan have registered at a base price of INR 75 lakh. pic.twitter.com/gnyv6AFpnj
— Sourasis (@SourasisGhosh) November 6, 2024
ये भी पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? विराट-रोहित नहीं पोंटिंग ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
9 साल पहले सरफराज ने किया डेब्यू
हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते हैं कि उनके फेम कमाने के पीछे की वजह भी आईपीएल ही है। सरफराज ने आईपीएल में डेब्यू 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से किया था। उन्होंने पहले सीजन में तो ठीकठाक प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। देखा जाए तो उन्होंने पिछले नौ साल में आईपीएल में सिर्फ 37 मैच खेले हैं। उनका लीग में प्रदर्शन बेशक जोरदार नहीं रहा, लेकिन उन्हें मौके भी सीमित ही मिले हैं।
दिल्ली ने इस साल किया शॉ को रिलीज
पृथ्वी शॉ की बात करें तो वो पिछले दो साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैं, जहां उन्हें 7.5 करोड़ रुपये की भारी भारीकम राशि मिली थी। लेकिन वो इस अमांउट के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उनका ऑनफील्ड प्रदर्शन तो फीका रहा ही, साथ ही वो विवादों में भी रहे। यही वजह है कि दिल्ली की टीम ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया है। इन सबको देखा जाए तो शॉ ने अपना बेस प्राइज दो करोड़ ना रखकर समझदारी भरा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान बनेंगे विराट कोहली? होने लगी है चर्चा