IPL 2025 Retention: कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें? जानें RTM नियम और बजट का गणित
IPL 2025 Retention: आखिरकार वो समय आ गया है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था। आईपीएल की सभी 10 टीमें आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट को जारी करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर शाम चार बजे तक है। रिटेंशन से पहले ऐसे में आइए नियमों को लेकर सभी बातें जान लेते हैं।
एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है?
आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमें अपने साथ छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती हैं। इसमें भारतीय या विदेशी मिलाकर मैक्सिमम पांच इंटरनेशनल खिलाड़ी हो सकते हैं, जबकि दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं।
IPL 2025 - Player retention chart!✅
Here's a list of players retained so far! Stay tuned for more!#IPLRetention pic.twitter.com/gAqlszFZoh
— CricketGully (@thecricketgully) October 30, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आज होगा आईपीएल रिटेंशन का ऐलान, जानें फ्री में कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव
RTM कार्ड क्या है?
राइट टू मैच एक ऐसा नियम है, जिसकी मदद को कोई भी टीम मेगा ऑक्शन में मूल रूप से अपने खिलाड़ियों को वापस खरीद सकती है। इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से लागू किया गया है। इस नियम के तहत रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं।
इसके बाद उस खिलाड़ी को रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो उस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है। उसके हां कहने पर टीम को उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी।
आईपीएल टीमों का टोटल बजट क्या है?
इस बार के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों का पर्स बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पहले यह राशि 110 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। किसी भी टीम को पहले रिटेन खिलाड़ी पर इस बजट से 18 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद टीमों को दूसरे और तीसरे रिटेंशन के लिए क्रमश: 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात