IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस बेस प्राइस के साथ उतरेंगे पंत-राहुल और अय्यर, टीमों के बीच मचेगी होड़
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले इस महीने होने वाले मेगा ऑक्शन के तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मेगा ऑक्शन का 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजन होगा। इसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से भारत के 23 खिलाड़ियों ने दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें तीन सबसे बड़े नाम ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं।
हैरानी वाली बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी इनको रिलीज कर दिया गया। हालांकि मेगा ऑक्शन में इन तीनों खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हो सकता है, जहां तीनों खिलाड़ियों को बेस प्राइज से दस गुना ज्यादा कीमत मिल सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी कई टीमें हैं, जिन्हें कप्तान की तलाश है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, टी-20 सीरीज में संभालेगा जिम्मेदारी
भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो अब तक हम सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल है। स्टार्क को पिछले साल रिकॉर्ड तोड़ 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन इस साल केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
दूसरी ओर आर्चर ने साल 2023 से आईपीएल नहीं खेला है और वापसी करना चाहते हैं। अब तक का सबसे चौंकाने वाला नाम जेम्स एंडरसन का है , जिन्होंने 42 साल की उम्र में आईपीएल में खेलने का मन बनाया है। इस तेज गेंदबाज ने 2014 से अब तक कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। इस बीच सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने 75 लाख रुपये का बेस प्राइस तय करके सुरक्षित दांव खेला है।
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी: ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, इशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर।
1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी: जेम्स एंडरसन।
75 लाख रुपये के बेस प्राइज वाले खिलाड़ी: सरफराज खान और पृथ्वी शॉ।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में शामिल इतने खिलाड़ी, 16 देशों से आए नाम, जानें पूरी डिटेल्स