'मेरी आंखें नम हो गई थीं...', KKR से रिलीज होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
IPL 2025: KKR ने इस बार रिटेंशन में पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर को इस बार रिलीज कर दिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने 2024 में आईपीएल का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम ने वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर दिया है। वेंकटेश अय्यर ने इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस बार रिटेन ना होने पर दुख भी जताया है।
रिटेन ना होने पर वेंकटेश अय्यर ने कही ये बात
हाल में ही वेंकटेश अय्यर ने रेवस्पोर्ट्ज़ को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें टीम में रिटेन नहीं किया गया है तो उनकी आंखें भर आईं थी। उन्होंने कहा, "इस बार KKR ने शानदार रिटेंशन किया है। उन्होंने आसानी से 14-16 ओवर कवर किए हैं और बल्लेबाजी में उन्होंने लगभग पांच प्लेस कवर किए हैं। अगर मैं भी इस लिस्ट का हिस्सा बनता तो अच्छा लगता। KKR की वजह से मुझे बहुत सफलता मिली है। मैंने KKR के लिए सब कुछ किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "KKR हमारे लिए एक परिवार है। हमारी बहुत सारी भावनाएं टीम से जुड़ी हुई हैं। यह जानकर मेरी आंखें नम हो जाती हैं कि मेरा नाम रिटेंशन लिस्ट में नहीं है। लेकिन मैं इस बात को समझता हूं कि ये कब किस वजह से होता है। 2022 में जब मैं रिटेन हुआ तो मुझे इसके पीछे का कारण पता था। मुझे पता है कि इस लिस्ट में होना कैसा लगता है। लेकिन अभी भी दरवाजे खुले हैं। अगर नीलामी में सब अच्छा रहा तो मैं भी फिर से KKR के लिए खेल सकूंगा, जिसे मैं प्यार करता हूं।" आईपीएल 2024 में वेंकटेश ने 15 मैचों में 370 रन बनाए थे।
KKR ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
KKR के इस बार रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि KKR नीलामी के दौरान किन खिलाड़ियों पर बोली लगाती है।