IPL 2025: Virat Kohli के फैंस को झटका, RCB का कप्तान बनने के लिए इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कप्तानी के लिए एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है, लेकिन इसी बीच अब विराट कोहली के फैंस को थोड़ा झटका लग सकता है। दरअसल आरसीबी के कप्तान के तौर पर एक युवा खिलाड़ी का नाम भी सामने आ रहा है, जिसे फ्रेंचाइजी भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं।
रजत पाटीदार बन सकते हैं कप्तान
आरसीबी के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का नाम सबसे आगे नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के रहने वाले रजत पाटीदार का नाम सामने आ रहा है। उनकी शानदार बैटिंग फॉर्म और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें RCB का अगला कप्तान बनाने की संभावनाओं को मजबूत कर दिया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत की परफॉर्मेंस
रजत पाटीदार इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने हालिया मैचों में पाटीदार ने लगातार शानदार स्कोर किए हैं। उनकी बल्लेबाजी में 78, 62, 68, 4 और 36 जैसी पारियां हैं। इन पारियों ने उन्हें RCB के अगले सीजन के लिए एक अहम खिलाड़ी बना दिया है। खासतौर पर उनके नंबर तीन पर खेलने के कारण पाटीदार का योगदान टीम के लिए बहुत मूल्यवान हो सकता है।
Experience, Balance and Power, the ultimate base,
Our Class of ‘25 is ready to embrace! 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/4M7Hnjf1Di
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
रजत का मजबूत नेतृत्व
राजत पाटीदार केवल एक बल्लेबाज के रूप में नहीं, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी टीम को छह में से पांच मैचों में जीत दिलाई है। उनकी शांत और बैलेंस्ड नेतृत्व शैली ने उन्हें एक मजबूत लीडर के रूप में उभारा है। पाटीदार के नेतृत्व में टीम की सफलता से ये साफ होता है कि वो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
RCB की कप्तानी पर सवाल
RCB के कप्तान के रूप में विराट कोहली का कार्यकाल शानदार रहा है, हालांकि 2022 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फाफ ने कप्तानी संभाली, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अब आईपीएल 2025 के करीब आते ही RCB को अपनी कप्तानी के विकल्प पर पुनर्विचार करना होगा। इस मामले में RCB की हालिया नीलामी में कुछ फैसलों ने ये सवाल खड़ा किया है कि क्या वो विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाएंगे या नए चेहरे पर दांव लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘सोशल मीडिया से दूर…’ पृथ्वी शॉ को दिग्गज की सलाह, ऐसे होगी वापसी