IPL 2025: गंभीर की जगह लेने को तैयार जहीर, बने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर
Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान एक बार फिर से आईपीएल में वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वो नई भूमिका में नजर आएंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में जहीर खान की एंट्री हो गई है। वो लखनऊ सुपर जाएंट्स में मेंटोर की जिम्मेदारी निभाएंगे। उनसे पहले इस भूमिका को गौतम गंभीर निभा रहे थे। उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम ने आईपीएल के सीजन 2022 और 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि टीम का प्रदर्शन 2024 में कुछ खास नहीं रहा था।
कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं जहीर खान
जहीर खान इसे पहले भी कई सपोर्टिंग स्टाफ के साथ काम कर चुके हैं। वो एलएसजी से पहले वह एक समय पर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन ऑफ मुंबई इंडियंस थे। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स में कप्तान और कोच की भूमिका को भी निभा चुके हैं। ऐसे में उनके पास युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने का भी अनुभव है।
जहीर खान ने आईपीएल में 100 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल में अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था। इस दौरान वो दिल्ली की टीम के कप्तान थे। बता दें कि इस समय लखनऊ टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर हैं। वहीं, लांस क्लूसनर और एडम वोजेस सहायक कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे ये 3 मैच विनर, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी भारत की टेंशन
कुछ ऐसा रहा है जहीर खान का इंटरनेशनल करियर
जहीर खान भारत के महान गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 165 पारियों में 32.95 की एवरेज से 311, वनडे की 197 पारियों में 29.44 की एवरेज से 282 और टी20 की 17 पारियों में 26.35 की एवरेज से 17 विकेट हासिल किए हैं।