IPL 2025: 574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, पहले सेट में शामिल पंत, राहुल, अय्यर और स्टार्क
IPL Mega Auction 2025: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में नीलाम होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा नहीं है। इस लिस्ट में कुल 574 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं। आर्चर के न होने पर 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन को जगह मिली है। 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा
कैमरून ग्रीन को भी नहीं मिली जगह
इस लिस्ट में कैमरून ग्रीन का नाम भी नहीं है। उन्हें इस बार RCB ने भी रिलीज कर दिया है। वो लोअर-बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। इस वजह वो 6 महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। नीलामी के लिए शुरू में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Bihar prodigy Vaibhav Suryavanshi, 13 years old, and England legend James Anderson, aged 42, both are in the players' list for the IPL Mega Auction 🤯#IPLAuction2025 pic.twitter.com/pZll8t1x3j
— Sportstar (@sportstarweb) November 15, 2024
इस बार मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होंगे। पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं। दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन 12 खिलाड़ियों में से केवल मिलर का रिजर्व प्राइस 1।50 करोड़ है जबकि अन्य खिलाड़ी का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है।
🚨Mallika Sagar Named Auctioneer For IPL 2025 Mega Auction Scheduled At Jeddah 🚨
📷: BCCI#IPL2025 #IPLAuction2025 #IPLT20 #MallikaSagar pic.twitter.com/N8vcKH2rPI
— SportsTiger (@The_SportsTiger) November 15, 2024
ऑक्शन में पंजाब किंग्स के पास हैं सबसे ज्यादा पैसे
इस बार मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों को अपना-अपना स्क्वाड पूरा करने के लिए 120 करोड़ रुपये का पर्स मिला था। कोई भी टीम अपने स्क्वाड में अधिकतम 25 और कम से कम 18 खिलाड़ियों को रख सकती है। रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। उन्होंने इस बार सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।