बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, ईरानी कप में निकाला गुस्सा; जड़ दी तूफानी सेंचुरी
Sarfaraz Khan: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में दो दिन में ही मात देकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। इस सीरीज के लिए मुंबई के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान को भी मौका मिला था, हालांकि उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जब उनको जगह नहीं मिली तो सिलेक्टर्स ने उन्हें ईरानी ट्रॉफी में खेलने दिया। सरफराज ने इस हाथ आए मौके को अच्छी तरह से भुनाया और शानदार शतक जड़ सिलेक्टर्स को जवाब दिया है।
सरफराज की पारी से संभली मुंबई
सरफराज खान हमेशा मैदान पर प्रभाव छोड़ना सुनिश्चित करते हैं और ईरानी कप में भी उन्होंने यही किया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ अपनी टीम को संभाला। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मुंबई को शुरुआती झटके दिए थे, जिसके बाद सरफराज की पारी की वजह से मुंबई की टीम संभल पाई। उनके इस शतक की खासियत यह रही कि अब उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फिफ्टी से ज्यादा सेंचुरी हो गई हैं।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की वजह से छोड़नी पड़ी बाबर को कप्तानी! पाक पत्रकार की पोस्ट से मची सनसनी
रहाणे सिर्फ तीन रन से शतक से चूके
मैच के पहले दिन के आखिर में सरफराज 54 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ अच्छी साझेदारी की, जिन्होंने 86 रन बनाए। दोनों ने मिलकर स्टंप्स तक टीम को 4 विकेट पर 237 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मैच के दूसरे दिन काफी कुछ देखने को मिला।
यहां रहाणे दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र तीन रन से शतक से चूक गए। यश दयाल की गेंद पर विकेट के पीछे एक मुश्किल कैच की अपील हुई। अंपायर अक्षय तोत्रे ने नॉटआउट का फैसला किया, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने फैसले पर डीआरएस ले लिया, जिसके बाद फैसला पलट गया।
ये भी पढ़ें:- 17 गेंद पर फिफ्टी ठोक इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 5 ओवर के मैच में आया रनों का ‘तूफान’