गर्भवती को 14 बार चाकू से गोदा, टिप में कम पैसे देने से नाराज था पिज्जा डिलीवरी बॉय
Pizza Delivery Worker Stabs Pregnant Woman 14 Times: अमेरिका में टिप कल्चर है, टिप न देने या कम देने से नाराज डिलीवरी बॉय और लोगों के झगड़ों की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे ही एक मामले में फ्लोरिडा में कम टिप देने से नाराज युवक ने एक गर्भवती महिला की 14 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार ये मामला ओस्सिओला काउंटी एरिया के Kissimmee होटल का है। यहां एक महिला अपनी 5 साल की बेटी और बॉयफ्रेंड समेत बर्थडे मना रही थी। बताया जा रहा है कि उसने मार्को पिज्जा से पिज्जा ऑर्डर किया। डिलीवरी ब्वॉय अल्वेलो उसे पिज्जा देने पहुंचा। बताया जा रहा है कि पिज्जा के पैसे देने के बाद महिला ने उसे महज 170 रुपये टिप में दिए।
अपने दोस्त के साथ डिलीवरी बॉय ने महिला पर बोला हमला
पुलिस के अनुसार कम टिप देने पर अल्वेलो और महिला की बहस हो गई। महिला का तर्क था कि उसके पास खुले पैसे नहीं हैं। जबकि अल्वेलो ज्यादा टिप देने का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि उस समय तो आसपास के लोगों ने अल्वेलो को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। जिसके कुछ देर बाद वह अपने एक दोस्त के साथ वापस होटल पहुंचा और महिला पर हमला बोल दिया।
महिला की खून अधिक बहने से हुई मौत
पुलिस के अनुसार अल्वेलो के दोस्त के हाथ में बंदूक थी और उसने मदद के लिए आगे बढ़े लोगों को पीछे रोका था। अल्वेलो ने गुस्से में एक के बाद एक महिला पर 14 बार चाकू से वार किया और फिर अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया। महिला को बुरी तरह घायलवस्था में समीप के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। अल्वेलो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी मेजर समेत कई सैनिकों की मौत; अफगान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?