इस मैदान पर फेंकी गई टेस्ट की पहली बॉल, बन गया इतिहास
Ireland vs Zimbabwe Northern Ireland: दुनियाभर में क्रिकेट के कई मुकाबले होते हैं, जिसमें बल्लेबाज या गेंदबाज अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचते नजर आते हैं, लेकिन अब एक देश और उसके मैदान ने खुद इतिहास रच दिया है। हम बात कर रहे हैं आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की। ये मुकाबला उत्तरी आयरलैंड के स्टॉर्मोन्ट बेलफास्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
उत्तरी आयरलैंड ने रचा इतिहास
इस मुकाबले की मेजबानी करते हुए उत्तरी आयरलैंड ने इतिहास रच दिया है। नॉर्दर्न आयरलैंड पुरुष टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला 23वां देश बन गया है। उत्तरी आयरलैंड यूनाइटेड किंगडम के तहत आने वाला देश है। यह स्कॉटलैंड के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला क्षेत्र भी है।
Northern Ireland today became the 23rd country to host a men's Test match ☘️ #IREvZIM pic.twitter.com/aj3PUJfKOF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 25, 2024
An historic moment… first ball bowled at the first international test match in Northern Ireland @cricketireland @BBCMarkSimpson @BBCSPORTNI @henrymoeranBBC @bbctms #irevzim #BackingGreen pic.twitter.com/y1K0YcN6bV
— donnaspongebob 💙 (@donnaspongebob) July 25, 2024
From 97-0 to 210 all-out, what a turnaround from our bowlers. 👏
Everyone played their part, with McBrine (3-37) and McCarthy (3-42) the pick of the bunch.
A short turnaround but it has started to drizzle. The 2nd innings will be slightly delayed.
▪️ Zimbabwe 210-10 (71.3… pic.twitter.com/QNrVRBIlY1
— Cricket Ireland (@cricketireland) July 25, 2024
जिम्बाब्वे की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार
दूसरी ओर आयरलैंड 2018 में 22वां देश बन गया था, जब उसने मालाहाडे में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। खास बात यह भी है कि जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम में से 13 खिलाड़ियों ने 10 या उससे कम टेस्ट खेले हैं। वहीं आयरलैंड की ओर से खेल रहे पीजे मूर दो देशों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 17वें खिलाड़ी हैं। वह पहले जिम्बाब्वे की ओर से भी खेल चुके हैं।
We’re ready for the final session of Day 1. 👊
Let's hope for another one in our favour.
▪️ Zimbabwe 155-3 (50 overs)
WATCH (Ireland/UK): https://t.co/n9X6hVEyyw
WATCH (Rest of world): https://t.co/HZ1cGTFWx3
SCORE: https://t.co/IajZ3zfh5k#BackingGreen #Test9 ☘️🏏 pic.twitter.com/rMIVqaDoQI— Cricket Ireland (@cricketireland) July 25, 2024
टीम ने बनाए 210 रन
मैच की बात की जाए तो इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहतरीन रही। उसने 97 रन तक कोई विकेट नहीं खोया था, लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और टीम 71.3 ओवर में महज 210 रन बनाकर आउट हो गई।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: इस पावर हिटर को मौका देना चाहते थे गौतम गंभीर, चोट ने छीन लिया सिलेक्शन
बैरी मैक्कार्थी और एंडी मैक्ब्रायन का शानदार प्रदर्शन
आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.3 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए, तो वहीं एंडी मैक्ब्रायन ने 13 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। मार्क अडायर ने 18 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट निकाले। क्रेग यंग और कर्टिस कैम्फर को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा
ये भी पढ़ें: ईंट भट्टे में किया काम, स्कूल के लिए चले 6 KM पैदल, अब पेरिस में तिरंगे की शान बढ़ाएगा ये ‘पान सिंह तोमर’
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कैसा रहेगा पल्लेकेले का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी रोमांच? जानें लेटेस्ट अपडेट