'फिर हार्दिक को क्यों मिली जगह...,' इरफान पठान ने कॉन्ट्रैक्ट से ईशान और अय्यर को बाहर करने पर निकाला गुस्सा
Irfan Pathan Reaction on BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट को अपडेट कर दिया है। इसमें से सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का पत्ता कटना। इस पर कई लोगों के अलग-अलग विचार सामने आए। सोशल मीडिया पर लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं साझा कीं। पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के लिए खास पोस्ट किया। वहीं इसी कड़ी में इरफान पठान ने भी गुस्सा निकाला है। उन्होंने सीधा सवाल हार्दिक पांड्या को जगह देने को लेकर उठाया। इरफान ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए गुस्सा जाहिर किया।
क्या बोले इरफान पठान?
सबसे पहले बुधवार को जब बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, उस वक्त इरफान पठान ने अपने एक्स प्रोफाइल पर, 'Unbelievable' लिखा। यानी उन्हें साफतौर पर इसको देखकर विश्वास नहीं हुआ। उसके बाद गुरुवार सुबह इरफान ने एक और पोस्ट किया। इस पोस्ट में इरफान ने साफतौर पर लिखा कि अगर हार्दिक को जगह मिली है तो अय्यर और किशन को क्यों बाहर किया गया? उन्होंने कहा सभी के लिए नियम समान होने चाहिए।
Unbelievable!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 28, 2024
इरफान ने अपनो पोस्ट में लिखा,'श्रेयस और ईशान दोनों टैलेंटेड क्रिकेटर्स हैं। आशा करता हूं कि वह जोरदार वापसी करेंगे और मजबूत होकर लौटेंगे। अगर हार्दिक जैसे खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे, तो उन्हें या अन्य खिलाड़ियों को भी व्हाइट बॉल घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। क्या उस वक्त वह नेशनल ड्यूटी पर थे, नहीं ना। अगर यह नियम सभी के ऊपर नहीं अप्लाई होता है तो भारतीय क्रिकेट अपने तय लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगा और अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे।'
They are talented cricketers, both Shreyas and Ishan. Hoping they bounce back and come back stronger. If players like Hardik don’t want to play red ball cricket, should he and others like him participate in white-ball domestic cricket when they aren’t on national duty? If this…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 29, 2024
रवि शास्त्री ने किया था समर्थन
इससे पहले रवि शास्त्री ने भी इन दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया था और कहा था,'क्रिकेट के खेल में हमेशा से कमबैक होते रहते हैं। इसलिए चिन अप श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। मेहनत करिए, चैलेंज का सामना करिए और मजबूत होकर वापसी करिए। आपकी पिछली उपलब्धियां आपके लिए आवाज उठाएंगे। मुझे कोई शक नहीं है कि आप दोनों एक बार फिर से जबरदस्त वापसी करेंगे।'
In the game of cricket, comebacks define the spirit. Chin-up, @ShreyasIyer15 and @ishankishan51! Dig deep, face challenges, and come back even stronger. Your past achievements speak volumes, and I have no doubt you'll conquer once again.
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 28, 2024
क्यों बाहर हुए ईशान और अय्यर?
अगर प्रमुख कारण की बात करें तो साफतौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पिछले दिनों ऐसी जानकारी मिली थी कि ईशान ने बार-बार रणजी ट्रॉफी में खेलने के आदेश को ठुकराया था। वहीं दूसरी तरफ वह पहले से ही आईपीएल की तैयारी शुरू कर चुके थे। उधर अय्यर ने भी शायद फिटनेस को लेकर बहाना किया था। एनसीए ने बीसीसीआई को उनके फिट होने की जानकारी दी थी। मगर उन्होंने फिटनेस का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मैच नहीं खेला। शायद इसी कारण इन दोनों को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल
यह भी पढ़ें- BCCI Central Contract: उमरान मलिक समेत 5 गेंदबाजों की लगेगी लॉटरी, अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी खास प्रस्ताव