whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल पर भड़के इरफान पठान, कह डाली बड़ी बात

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर इरफान पठान भड़क उठे हैं। टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा था।
04:39 PM Jan 01, 2025 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल पर भड़के इरफान पठान  कह डाली बड़ी बात
Irfan Pathan

Gautam Gambhir Irfan Pathan: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय खेमे में खलबली मच गई है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के स्टार्स खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। गंभीर ने कई प्लेयर्स को अल्टीमेटम दे डाला है। कोच का कहना है कि अगर खिलाड़ी अनुशासन में नहीं रहेंगे और टीम की जरूरत के मुताबिक नहीं खेलेंगे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल से भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान नाखुश हैं। पठान ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Advertisement

ड्रेसिंग रूम विवाद पर भड़के गंभीर

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के तुरंत बाद गंभीर ने सभी प्लेयर्स को आड़े हाथों लिया है। हेड कोच स्टार बल्लेबाजों की बैटिंग अप्रोच से खासे नाखुश दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अपने हिसाब से खेलने के लिए 6 महीने दिए गए थे और अब यह टाइम खत्म हो चुका है। सभी प्लेयर्स को अब टीम की स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा और जो ऐसा नहीं करेगा उसे ड्रॉप कर दिया जाएगा। मीडिया में इस विवाद के सामने आने से इरफान पठान भड़क उठे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ड्रेसिंग रूम में जो हुआ, वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए।"

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाई लापरवाही

टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में बेहद शर्मनाक रहा। भारतीय टीम हर बार की तरह ही चौथे टेस्ट में भी गुच्छों में विकेट गंवाए। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज तोहफे के तौर पर अपना विकेट देकर पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में लापरवाही भरे शॉट्स खेलकर आउट हुए। पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर सुनील गावस्कर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर क्लास भी लगाई। मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया 121 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में थी। हालांकि, पंत के आउट होते ही टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और पूरी टीम सिर्फ 155 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 34 रन जोड़कर गंवाए, जिसके चलते टीम को 184 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो