whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दी गई सजा! सूत्र ने किया खुलासा

BCCI Central Contract: भारत के दो बड़े खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि खिलाड़ियों को इतनी बड़ी सजा क्यों दी गई है। अब कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि बीसीसीआई सूत्र ने इस सवाल का जवाब दिया है।
09:37 AM Feb 29, 2024 IST | Abhinav Raj

Why Ishan Kishan and Shreyas Iyer Out From BCCI Contract: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बाहर होने पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। बीसीसीआई के इस फैसले से खिलाड़ियों को करारा झटका लगा है और इससे दोनों का क्रिकेट करियर भी खतरे में पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक सभी नाराज हैं। ये नाराजगी तब शुरू हुई, जब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली। इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दोनों खिलाड़ियों के लिए चेतावनी जारी की थी, लेकिन ईशान और अय्यर ने किसी की एक नहीं सुनी। ऐसे में फैंस के मन में बड़ा सवाल है कि क्या बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर करके उन्हें सजा देने का काम किया है। या फिर दोनों को बाहर करने का कोई और कारण है। बीसीसीआई सूत्र ने खुद इसका खुलासा कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ईशान और अय्यर को मिला पूर्व हेड कोच का साथ, दिग्गज ने BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर दिया बयान

Advertisement

अय्यर-ईशान को क्यों किया गया बाहर

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बीसीसीआई सूत्र ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बताया कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर क्यों किया गया है। सूत्र ने कहा कि अगर एनसीए श्रेयस अय्यर के बारे में बोल रहा है कि बल्लेबाज फिट है। फिर भी वह डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, फिर उन्हें बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कैसे शामिल किया जा सकता है। सूत्र ने यह भी कहा कि दोनों ही खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं और भारत के लिए खेलना डिजर्व भी करते हैं। फिर भी टीम इंडिया के लिए गैर-जिम्मेदाराना नवैया के कारण दोनों को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई इंडियंस से पहले इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते थे ईशान किशन, 2 साल बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी टीम

क्या खिलाड़ियों को अभी भी मिल सकती है कॉन्ट्रैक्ट में जगह

बीसीसीआई सूत्र ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी दी है। बताया जा रहा है कि दोनों को फिलहाल भले ही कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है, लेकिन अगर दोनों खिलाड़ी अपने फॉर्म में वापस आ जाते हैं और बीसीसीआई के मानदंडों को फॉलो करते हैं, तो उन्हें आईपीएल के बाद फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। इससे फैंस को थोड़ी राहत मिली होगी।

ये भी पढ़ें:- WPL 2024 : यूपी वॉरियर्स को मिली सीजन की पहली जीत, मुंबई इंडियंस हैट्रिक से चूकी

बीसीसीआई ने किया ऐलान

बता दें कि बीसीसीआई ने बीते दिन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करते हुए यह भी साफ कर दिया था कि अगर किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, तो उनके लिए डोमेस्टिक मैच खेलना अनिवार्य है। इससे साफ है कि अब खिलाड़ी डोमेस्टिक मैच से अधिक आईपीएल को तवज्जो नहीं दे सकेंगे। बीते कुछ वर्षों से देखा जा रहा था कि खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला करते हैं। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आराम ले लेते हैं। इस कारण से बीसीसीआई ने यह फैसला किया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो