whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IVPL 2024: मुंबई चैंपियंस ने फाइनल में की एंट्री, चौथे नंबर की टीम ने टेबल टॉपर दिल्ली को चौंकाया

IVPL 2024 Mumbai Champions Enters Final: मुंबई चैंपियंस की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में टेबल टॉपर रेड कार्पेट दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंच गई। इस मैच में मुंबई के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी फिल मस्टर्ड को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
04:46 PM Mar 02, 2024 IST | Priyam Sinha

IVPL 2024 Mumbai Champions Enters Final: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन की पहली फाइनिल्स टीम बन गई है मुंबई चैंपियंस। शनिवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया। अब शाम का सेमीफाइनल मुकाबला वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई चैंपियंस से भिड़ेगी।

Advertisement

तीन बल्लेबाजों ने ठोका पचासा

इस मैच की बात करें तो मुंबई चैंपियंस के लिए फिल मस्टर्ड, निर्वान अत्री और अभिषेक झुनझुनवाला ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मस्टर्ड ने 34 गेंद पर 73 रन, अत्री ने 27 गेंद पर 56 रन और अभिषेक ने 29 गेंद पर 51 रन बनाए। इन तीनों की पारियों की बदौलत मुंबई ने 3 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। फिल मस्टर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला हार गई।

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई चैंपियंस को शानदार शुरुआत मिली। 10 ओवर के अंदर टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंच गया था। 105 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया और अभिषेक झुनझुनवाला 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पीटर ट्रेगो और रजत सिंह ने भी अंत में शानदार पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 20 ओवर में 250 के पार पहुंचा दिया। रजत सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए।

Advertisement

दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश

जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा और इन फॉर्म खिलाड़ी रिचर्ड लेवी रनआउट हो गए। इस विकेट से टीम को बड़ा नुकसान हुआ। यहां से फरमान अहमद और असेला गुणारत्ने ने भी निराश किया। थिसारा परेरा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। अंत में एश्ले नर्स ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। मगर दिल्ली की पारी यहां से संभल नहीं पाई। इसके बाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई।

रेड कार्पेट दिल्ली को नंबर 4 ने चौंकाया

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 बजकर 45 मिनट पर वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मुकाबले के बाद दोनों फाइनलिस्ट कंफर्म हो जाएंगे। पॉइंट्स टेबल में उत्तर प्रदेश तीसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर थी। वहीं चौथे स्थान वाली मुंबई ने टेबल टॉपर दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच ग्रुप स्टेज की भिड़ंत में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने 16 रन से मैच जीता था। अब सेमीफाइनल में वॉरियर्स इसका बदला लेने उतरेंगे।

यह भी पढ़ें- …तो हार्दिक पांड्या का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा कैंसिल? इस खास शर्त पर ऑलराउंडर को मिली थी ग्रेड A में जगह

यह भी पढ़ें-  IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू की तैयारी, कैंप में पहुंचा स्टार पेसर; एमएस धोनी को लेकर कंफर्म नहीं…

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो