ICC रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, भारत की ओर से हासिल की ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में धमाल मचा दिया है। बुमराह अब टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 908 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस तरह से तेज गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जिन्होंने पूरी सीरीज में कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए 32 विकेट झटके। बुमराह ने इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बाइलेटरल टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने के कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।
HIGHEST RATED INDIAN BATTER & BOWLER IN TEST CRICKET:
Batting - Virat Kohli (937)
Bowling - Jasprit Bumrah (908) pic.twitter.com/XRKlxUVT2k
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2025
बुमराह ने अश्विन को छोड़ा था पीछे
बुमराह ने पिछले हफ्ते जारी हुई रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करके भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सर्वकालिक भारतीय रेटिंग-पॉइंट रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अश्विन की बेस्ट रेटिंग 904 थी, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर
स्कॉट बोलैंड की लंबी छलांग
बुमराह के अलावा सिडनी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए आतंक बने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बनाई है। वो इस समय भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। बोलैंड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सिडनी टेस्ट में दूसरी पारी में 6 विकेट सहित 10 विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट जीतने और पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने में मदद मिली।
बुमराह लिस्ट में टॉप पर
सिडनी में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एक स्थान आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कगीसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाने वाले जोश हेजलवुड दो पायदान नीचे गिरकर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच