जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, इतिहास के पन्नों में हो गए अमर
Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल पूरा नहीं हो सका था। हालांकि दूसरे दिन खेल में बारिश ने दखलअंदाजी नहीं की। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। बावजूद इसके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जसप्रीत बुमराह का बड़ा कीर्तिमान
दूसरे दिन भारत की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह का दम खम देखने को मिला। जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच विकेट हॉल अपने नाम कर लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। बुमराह अब एशिया से बाहर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पछाड़ा है। बुमराह ने एशिया के बाहर अब तक 10 बार पांच विकेट हॉल लिया है, जबकि कपिल देव ने 9 बार ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया था। अब जस्सी ने दिग्गज कपिल देव को पछाड़ते हुए इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Ten of Jasprit Bumrah's 12 Test five-fors have come outside Asia! #AUSvIND pic.twitter.com/I1xnEXjfcr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 15, 2024
इस मामले में बने दूसरे खिलाड़ी
वहीं जस्सी के नाम इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने के मामले में दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बने। उन्होंने 12 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम कर लिए हैं। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा कपिल देव ने किया था। उन्होंने 23 बार पांच विकेट हॉल लिए थे। वहीं अब बुमराह दूसरे स्थान पर तो वहीं तीसरे स्थान पर जहीर खान का नाम आता है, जिन्होंने 11 बार ऐसा किया है। इसके अलावा ईशांत शर्मा भी लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने भी 11 बार पांच विकेट हॉल लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया है।
मैच का लेखा जोखा
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक जमाया। ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने भी 190 गेंदों में 101 रन बनाए। उनके अलावा एलेक्स कैरी 47 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 101 ओवर में 405/7 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। बुमराह के अलावा सिराज और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, गाबा में सेंचुरी जड़कर बना दिया खास रिकॉर्ड