जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम
Best Test Team 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं, फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अभी तक इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है। बुमराह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए चार मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है।
बुमराह को चुना कप्तान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है। जिसका कप्तान जसप्रीत बुमराह को चुना गया है। इन दिनों जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। साल 2024 में बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इस साल बुमराह ने 86 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें से 71 विकेट बुमराह ने अकेले टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, पांचवां टेस्ट खेलना भी तय नहीं
टीम में 2 भारतीय शामिल
जसप्रीत बुमराह के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी चुना है। साल 2024 यशस्वी जायसवाल के लिए भी काफी कमाल का रहा है। इस साल जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट (इंग्लैंड), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका), एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (कप्तान) (भारत), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), केशव महाराज (साउथ अफ्रीका)।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है कप्तान? लिस्ट में 3 नाम शामिल