IND vs AUS: 'भारत जैसी टीम को हराने..' सीरीज जीतने के बाद पैट कमिंस का बड़ा बयान
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब खत्म हो चुकी है। सिडनी टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। 10 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं इस सीरीज को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बड़ा बयान सामने आया है।
जीत के बाद क्या बोले पैट कमिंस?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा "बेहद गर्व है। हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर पाए। हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है। मुझे ऐसी टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला। हमने जो हासिल किया है, उस पर वास्तव में गर्व है। इस सीरीज में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ी अच्छी तरह से फिट हुए। उन्होंने अलग-अलग समय में योगदान दिया। मैंने जिस तरह से खेला, उससे काफी खुश हूं।"
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले…’ गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट के बाद कही बड़ी बात
आगे कमिंस ने कहा "भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है। हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट श्रृंखलाओं में से एक है। रोहित और जसप्रीत को धन्यवाद। फैंस ने सीरीज को यादगार बना दिया। हर मैदान अविश्वसनीय था। यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं।"
WTC Final में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
सिडनी टेस्ट को 6 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है और एक बार इस खिताब को अपने नाम भी किया है। अब जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला डब्ल्यूटीसी के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘रोहित शर्मा ने टीम को…’ गौतम गंभीर ने ‘हिटमैन’ लेकर दिया बड़ा बयान