ICC Rankings: करियर के 'शिखर' पर पहुंचे बूम-बूम बुमराह, अश्विन के 8 साल पुराने रिकॉर्ड की हुई बराबरी
ICC Rankings Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में इतिहास रच डाला है। बुमराह ने आर अश्विन के 8 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा है। बुमराह अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, ट्रेविस हेड ने एक पायदान की छलांग लगाई है और वह अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
करियर के शिखर पर बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। बुमराह ने अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग पॉइंट के आंकड़ा पार कर लिया है। बुमराह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लिया है। नंबर वन पोजीशन के साथ-साथ बुमराह के कुल रेटिंग पॉइंट 904 हो गए हैं। भारत की ओर से बुमराह संयुक्त रूप से हाईएस्ट रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले साल 2016 में आर अश्विन 904 रेटिंग प्वाइंट्स तक पहुंचे थे।
गेंद से मचा रहे बुमराह गदर
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का रहा है। तीन टेस्ट मैचों में बूम-बूम बुमराह ने अब तक कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। पहली इनिंग में बुमराह ने छह विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी इनिंग में फास्ट बॉलर ने तीन कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया था। बुमराह के आगे इस सीरीज में कंगारू बैटर्स अभी तक पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं। सीरीज में बुमराह ने सर्वाधिक विकेट निकाले हैं।
हेड को भी पहुंचा फायदा
बुमराह के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। गाबा टेस्ट में 152 रन की धांसू पारी खेलने वाले हेड ने एक पायदान की छलांग लगाई है और वह अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में जो रूट नंबर वन पर बने हुए हैं। तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के साथ ही स्टीव स्मिथ की टॉप 10 में फिर से एंट्री हो गई है। ऋषभ पंत दो पोजीशन नीचे खिसक गए हैं।