IND vs AUS: जो 24 साल में नहीं हुआ वो सिडनी में होगा! ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेंगे बूम-बूम बुमराह
Jasprit Bumrah IND vs AUS: सिडनी के मैदान पर वो कारनामा होगा, जो पिछले 24 साल में नहीं हो सका है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेंगे। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में बुमराह ने कुल 30 विकेट निकाले हैं। इस सीरीज में जस्सी कई बड़े रिकॉर्ड्स को पहले ही चकनाचूर कर चुके हैं। बुमराह के आगे कंगारू बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए हैं। मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में भी बूम-बूम बुमराह का जादू सिर चढ़कर बोला था और उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे।
बुमराह के नाम जुड़ेगी ऐतिहासिक उपलब्धि
दरअसल, जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेले अब तक चार टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह अब अगर सिडनी टेस्ट में बस तीन विकेट और लेने में सफल रहते हैं, तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह के पास हरभजन सिंह का रिकॉर्ड चकनाचूर करने का सुनहरा मौका होगा। हरभजन ने साल 2000-2001 में खेली गई सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय तेज गेंदबाज की हालिया फॉर्म को देखते हुए यह काम कोई बड़ा मुश्किल नजर नहीं आता है। चार टेस्ट मैचों में बुमराह कमाल की लय में दिखाई दिए हैं और उन्होंने हर अहम मौके पर टीम इंडिया को विकेट दिलाए हैं।
They can't play him 😯
- Jasprit Bumrah single handedly destroyed Australian middle order at MCG 👏🏻#JaspritBumrah #INDvsAUSpic.twitter.com/cbxaMnG2zk
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 29, 2024
गजब की फॉर्म में बुमराह
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। बुमराह कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। हालांकि, दिक्कत यह रही है कि बुमराह को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल सका है, जिसके चलते वह सबकुछ करके भी टीम को जीत नहीं दिला सके हैं। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने टीम की अगुवाई की थी और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से पटखनी दी थी। हालांकि, इसके बाद खेले गए तीन टेस्ट मैचों में बुमराह गेंदबाजी में अकेले लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, गाबा टेस्ट का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ था। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से बाजी मारी थी।