IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बढ़ा दी इस कंगारू खिलाड़ी की टेंशन, बॉक्सिंग डे टेस्ट में जगह मिलना मुश्किल
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी अब तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं। इस कंगारू ओपनर को पूरी सीरीज में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जमकर परेशान किया है और चार बार आउट किया है।
सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद मैकस्वीनी को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में मौका मिलना मुश्किल है। पर्थ में डेब्यू करने वाले युवा ओपनर मैकस्विनी को बुमराह अब तक सीरीज में एक, दो नहीं बल्कि चार-चार बार आउट कर चुके हैं।
Captain Pat Cummins stands by youngster Nathan McSweeney, who may not have scored as many runs but has done his part well as an opener #AUSvIND
For more quotes 👉 https://t.co/vhBxgnvTbV pic.twitter.com/r5xNx6lvXF
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 18, 2024
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी, इस फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच
एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके मैकस्विनी
मैकस्विनी ने अब तक मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले हैं और इसमें उनका स्कोर 10, 0, 39, 10, 9 और 4 का रहा है। 'द एज' की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के खिलाफ उनके इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स या तो उन्हें बाहर कर सकते हैं या फिर उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं।
मैकस्विनी ने ली थी स्मिथ की जगह
उन्हें इस सीरीज के लिए एक स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की जगह ली थी। मैकस्विनी के ओपनिंग में खेलने की वजह से ही स्मिथ अपनी फेवरेट नंबर चार पोजीशन पर खेल पाए थे। बता दें कि इस साल की शुरुआत में डेविड वॉर्नर के रिटायर होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया उस्मान ख्वाजा के साथी की तलाश में है।
जोश इंगलिस को मिल सकता है मौका
युवा मैकस्वीनी ने घरेलू सर्किट में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई। हालांकि भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा। इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उनकी जगह जोश इंगलिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टीम में उनका अपमान हो रहा था,’ अश्विन के रिटायरमेंट पर पिता ने दिया बड़ा बयान