IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में लौटे जसप्रीत बुमराह, क्या गेंदबाजी के लिए फिट है गेंदबाज?
India vs Australia 5th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा के बाहर रहने के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। वहीं मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। दरअसल पीठ में ऐंठन के चलते बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा था। हालांकि मैच के दौरान ही बुमराह स्कैन कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट आए थे। अब उनको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
बल्लेबाजी के लिए ठीक बुमराह
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अब तेज गेंदबाज को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस के स्पोर्ट्स एडिटर साहिल मल्होत्रा के मुताबिक "बुमराह को बल्लेबाजी के लिए ठीक होना चाहिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर फैसला कल लिया जाएगा और ये देखा जाएगा कि वह कैसा महसूस करते हैं।"
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH. 🚨
- Bumrah should be alright to bat, but the decision on his bowling will be taken tomorrow checking upon how he feels. (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/7FJP2DFtBs
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को क्यों जाना पड़ा था बाहर? कृष्णा ने बताई थी ये वजह
दूसरे दिन डाले महज 10 ओवर
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने महज 10 ओवर ही डाले थे। इस दौरान उनको एक सफलता भी मिली थी। अब दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, ऐसे में पूरी टीम और भारतीय फैंस चाहेंगे कि बुमराह गेंदबाजी करने के लिए भी पूरी तरह फिट हो जाए।
🚨 BUMRAH LEAVES FOR SCANS. 🚨
- Fingers are crossed...!!! 🤞pic.twitter.com/HAdB2tudiX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
दूसरे दिन भारत ने हासिल की 145 रन की लीड
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 145 रन की लीड हासिल कर ली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए थे। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में पंत ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें:- क्या चहल और धनश्री लेने वाले हैं तलाक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो