whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हार्दिक-गिल नहीं... चैम्पियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की उप-कप्तानी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया एक नए उप-कप्तान के साथ उतरने वाली है।
01:25 PM Jan 06, 2025 IST | Mohan Kumar
हार्दिक गिल नहीं    चैम्पियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम की उप कप्तानी
Team India

Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी पर हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया नए उप-कप्तान के साथ नजर आ सकती है। शुभमन गिल को 2024 में व्हाइट-बॉल टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब सिलेक्टर्स ने अपना फैसला बदल दिया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का नाम कंफर्म हो गया है।

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी और इसके साथ मेगा इवेंट की तैयारियां पुख्ता करेगी, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाना है। भारत इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद गिल को भारत के लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया था और उन्हें व्हाइट-बॉल टीमों का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के डिप्टी रहे हार्दिक भी इस रेस में थे, लेकिन अब वो इसके दावेदार नहीं हैं। उन्हें किसी भी फॉर्मेट में उप-कप्तान नहीं बनाया गया है।


यह भी पढ़ें: संन्यास वापस लेकर मैदान पर लौटा RCB का पूर्व खिलाड़ी, इस लीग में मचाएगा ‘धमाल’

Advertisement

बुमराह होंगे टीम के उप-कप्तान

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान होंगे। वो पहले भी वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी की शुरुआत की थी। बुमराह 2022 से टेस्ट क्रिकेट में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत की।

Advertisement

बुमराह के रहते पर्थ में जीता भारत

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से एक में टीम को जीत मिली, जबकि एक में टीम को हार मिली है। बीसीसीआई इस सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर सकता है। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पूरी तरह से आराम दिया जाना तय है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया, 3 दिन में सिडनी टेस्ट खत्म होने पर भारत वापसी में हो रही देरी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो