AUS vs IND: 'विराट-रोहित अलग थे मैं...' पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का बड़ा बयान
Australia vs India 1st Test: रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस करने वाले हैं। जिसके बाद इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस सामने आई है। जिसमें बुमराह ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
विराट-रोहित पर क्या बोलें बुमराह?
जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए काफी उत्साहित है। वहीं उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा कि, "यह सम्मान की बात है। मेरी अपनी शैली है। विराट अलग थे, रोहित अलग थे और मेरा अपना तरीका है। यह एक विशेषाधिकार है। मैं इसे किसी पद के तौर पर नहीं लेता। मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है। रोहित शर्मा हमारे कप्तान हैं और उन्होंने शानदार काम किया है।"
Jasprit Bumrah said, "I can manage myself the best when I'm the captain because I know when I've to take the extra responsibility". pic.twitter.com/VDrDYpUR23
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: मोहम्मद शमी की वापसी पर बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, अब होगी BGT में एंट्री!
Jasprit Bumrah said, "Rohit Sharma is our captain and he's done a wonderful job". pic.twitter.com/fM41Lt5bKH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
आगे विराट को लेकर बुमराह ने कहा कि, "मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया, वह टीम में एक लीडर हैं। वह सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह हमारी टीम में सबसे बेहतरीन पेशेवर खिलाड़ी हैं, मैं उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहता, लेकिन वह नेट्स में शानदार दिख रहे थे।"
Jasprit Bumrah said, "I made my debut under Virat Kohli, he's a leader in the team. He's one of the greatest. He's the utmost professional we have in our team, I don't wanna jinx, but he was looking sharp in the nets". pic.twitter.com/lc1J3bcYVp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
22 नवंबर से शुरू होगा पहला मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में शानदार आगाज करना चाहेगी, लेकिन ये उतना आसान नहीं होने वाला है। अब फैंस को इस रोमांचक मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह