IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव को छोड़ा पीछे
India vs Australia 3rd Test: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन का विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है। अब बुमराह ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव को पछाड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी शानदार गेंदबाजी की है। गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह ने मार्नस लाबुशेन के रूप में दूसरा विकेट चटकाया था। ये विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है।
Most Test wickets for India in Australia
-52 Jasprit Bumrah (Avg 17.21)
-51 Kapil Dev (24.58)
-49 Anil Kumble (37.73)
-40 R Ashwin (42.42)
-35 Bishan Bedi (27.51)#BGT2024 #BGT2025 #BGT #INDvsAUS #AUSvsIND #AUSvIND #AUSvINDIA #Bumrah pic.twitter.com/g43z2qVper— Akr_Cric (@Akr_cric) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘मैं जस्सी भाई पर…’ Google भी हुआ जसप्रीत बुमराह का फैन, कमेंट वायरल
बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव के नाम था। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट चटकाए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 52 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले मौजूद हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 49 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 40 विकेट के साथ आर अश्विन चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
WHAT A BALL FROM BUMRAH 🥶
- A Ripper from the GOAT..!!!! pic.twitter.com/fi7ammIpQi
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
भारत की शानदार गेंदबाजी
गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में पांचवें दिन टीम इंडिया की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली है। जिसके चलते महज 33 रन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, आकाश दीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया। इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई थी।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: भारत ने चौथे दिन कैसे बचाया फॉलोऑन, केएल राहुल ने खोले राज