IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अचानक बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी!
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा। मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया जाएगा।
इस वजह से मिलेगा आराम
रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी बॉर्ड गावस्कर ट्रॉफी के लिए आराम दिया जाएगा। जस्सी के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ऐसा कदम उठाया जाएगा। हालांकि तीसरे मैच से पहले जसप्रीत बुमराह का टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भारत के लिए आखिरी मुकाबला भी काफी अहम है। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए आगामी 6 टेस्ट मैच में से 4 मुकाबले जीतने जरूरी हैं।
टीम मैनेजमेंट चाहता है कि बुमराह आगामी बॉर्डग गावस्कर ट्रॉफी से पहले खुद को तैयार करें। भारत के लिए आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुमराह का फिट रहना काफी जरूरी है
कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 2 मैच में जसप्रीत बुमराह खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं। उन्होंने पहले मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दूसरे मैच में वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने 2 मैच में 11 विकेट झटके थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
🚨 REST FOR JASPRIT BUMRAH 🚨
- Jasprit Bumrah has been rested for the 3rd Test for managing the Workload ahead of BGT. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/4JoAwHNQF7
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात