whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

5500 प्रतिशत का सैलरी हाइक, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के हाथ लगा जैकपॉट, पंत-अय्यर आसपास भी नहीं

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने एक खिलाड़ी पर जमकर पैसों की बरसात कर डाली। 20 लाख के बेस प्राइस वाले प्लेयर को 5500 प्रतिशत का हाइक मिला।
04:44 PM Nov 28, 2024 IST | Shubham Mishra
5500 प्रतिशत का सैलरी हाइक  मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के हाथ लगा जैकपॉट  पंत अय्यर आसपास भी नहीं
Jitesh Sharma

Jitesh Sharma RCB: कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी की तनख्वाह अगर 20 से 30 प्रतिशत एकदम से बढ़ जाती है, तो वो फूले नहीं समाता है। 50 प्रतिशत का हाइक मिलने पर कर्मचारी सातवें आसामान पर पहुंच जाता है। अब अगर किसी को 5500 प्रतिशत का हाइक मिल जाए, तो उसकी खुशी क्या होगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसा ही जैकपॉट आरसीबी ने भारतीय क्रिकेटर के हाथ में थमाया है। 20 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी के नाम पर ऐसी बोली लगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 11 करोड़ रुपये चुकाने पड़ गए।

Advertisement

5500 प्रतिशत का सैलरी हाइक

आरसीबी ने जिस खिलाड़ी के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया वो नाम कोई और नहीं, बल्कि जितेश शर्मा का है। वही जितेश, जिन्होंने आईपीएल 2023 और 2024 में अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा था। इंडियन प्रीमियर लीग में चमकने के बाद जितेश को टीम इंडिया की नीली जर्सी में भी खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जितेश पर बोली लगी इसकी तो पूरी उम्मीद थी, मगर आईपीएल में इतना बड़ा हाइक भारतीय विकेटकीपर को मिलेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। शायद खुद जितेश शर्मा ने भी यह नहीं सोचा होगा।

Advertisement

20 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरने वाले जितेश मालामाल हो गए और उन्हें 11 करोड़ रुपये मिले। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पर्सेंटेज के हिसाब से जितेश से बड़ा हाइक 27 करोड़ पाने वाले ऋषभ पंत और 26.75 करोड़ की मोटी रकम हासिल करने वाले श्रेयस अय्यर को भी नहीं मिला।

Advertisement

आईपीएल 2023 में जमाया था रंग

जितेश शर्मा के लिए आईपीएल 2023 का सीजन यादगार रहा था। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए जितेश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा डाला था। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जितेश के बल्ले से 21 गगनचुंबी छक्के निकले थे। साल 2022 में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने खूब जलवा बिखेरा था। आईपीएल में चमकने के बाद जितेश को भारतीय टीम में भी बुलावा आया था। जितेश भारत के लिए अब तक 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 100 रन बनाए हैं। बतौर फिनिशर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत के चलते ही आरसीबी ने जितेश पर दिल खोलकर पैसा लुटाया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो