whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें, दौरे पर रवाना होने से पहले ही चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

Josh Hazlewood: ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने स्कॉटलैंड का दौरा करना है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्पेंसर जॉनसन के बाद टीम का एक और तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
04:03 PM Aug 24, 2024 IST | Ashutosh Singh
ऑस्ट्रेलिया टीम की बढ़ी मुश्किलें  दौरे पर रवाना होने से पहले ही चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

Josh Hazlewood:ऑस्ट्रेलिया टीम अगले महीने स्कॉटलैंड के दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को 4 सितंबर से स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी जोश हेजलवुड काफ इंजरी के कारण से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान लगी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

Advertisement

रिले मेरेडिथ को मिला मौका

स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होने वाली टी20 सीरीज से जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल किया गया है। मेरेडिथ ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 5 ही टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी 20 मैच 2021 में खेला था।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब तक नहीं थमा वर्ल्ड कप से बाहर होने का गुस्सा, कोच जाएंगे कोर्ट

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि उम्मीद जताई है कि हेजलवुड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे में वापसी कर सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड की चोट को लेकर काफी ज्यादा गंभीर है क्योंकि उन्हें इस साल के अंत में भारत के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

Advertisement

स्पेंसर जॉनसन भी नहीं होंगे इस सीरीज का हिस्सा

स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले जोश हेजलवुड दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले स्पेंसर जॉनसन भी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान लगी थी। इस सीरीज में अब रिले मेरेडिथ, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट और नाथन एलिस को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें: पूरन की आंधी में उड़ गई साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम, पहले मैच में वेस्टइंडीज ने ढाया कहर

ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने बतौर कप्तान किया था बड़ा कारनामा, धोनी-गावस्कर को पछाड़ बने थे नंबर-1

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो