IPL 2025: RCB को लग सकता है बड़ा झटका, टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन
IPL 2025 RCB: इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस बार का सबसे महंगा खिलाड़ी भी खेल रहा है। जो गाबा टेस्ट के चौथे दिन चोटिल होकर अस्पताल पहुंच गया। जी हां हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की। जो गाबा टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन के दौरान ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
RCB की बढ़ सकती है टेंशन
जोश हेजलवुड भी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे। इस धाकड़ तेज गेंदबाज पर मेगा ऑक्शन से इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भरोसा जताया। आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बार मेगा ऑक्शन में हेजलवुड आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में अगर हेजलवुड की इंजरी ज्यादा गंभीर होती है और उनको सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा तो लंबे समय तक ये खिलाड़ी क्रिकेट मैदान से दूर रह सकता है। जो आगामी सीजन में आरसीबी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा टेस्ट में भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, कैसा होता है ये लागू?
इससे पहले भी आईपीएल में कई बार ऐसा देखने को मिला है। जब सीजन शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए थे। बेन स्टोक्स के साथ भी ऐसा देखने को मिला था, जिनको सीएसके ने 16 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन स्टोक्स पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। ऐसे में आरसीबी फैंस चाहेंगे कि जोश हेजलवुड जल्दी से फिट होकर मैदान पर वापसी करे।
विराट को किया था आउट
चोट के चलते जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद गाबा टेस्ट में उनकी वापसी हुई और एक बार फिर से उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। पहली पारी में जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को आउट किया था। कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रॉ रहने पर किसके सिर सजेगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज? कंगारुओं को लगेगा झटका!