whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाबा टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, पूरी सीरीज से बाहर होगा स्टार गेंदबाज!

गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। टीम का स्टार तेज गेंदबाज इंजरी के चलते बचे हुए दो मैचों को मिस कर सकता है।
12:19 PM Dec 17, 2024 IST | Shubham Mishra
गाबा टेस्ट के बीच में ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका  पूरी सीरीज से बाहर होगा स्टार गेंदबाज
Josh Hazlewood

Josh Hazlewood Injury: गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंजरी के चलते बचे हुए दो टेस्ट मैचों को मिस कर सकते हैं। इसके साथ ही वह गाबा टेस्ट में भी अब बॉलिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे। चोट के चलते वह एडिलेड टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं रहे थे हेजलवुड काफ स्ट्रेन की इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह ब्रिस्बेन टेस्ट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Advertisement

हेजलवुड हुए बाहर

गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बीच में कंगारू टीम को जोर का झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस टेस्ट में अब अपनी गेंदबाजी से रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे। हेजलवुड काफ स्ट्रेन की इंजरी से परेशान चल रहे हैं। हेजलवुड का बचे हुए दो टेस्ट मैचों में भी खेलना काफी मुश्किल है। सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी हेजलवुड चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे। गाबा टेस्ट में हेजलवुड ने सिर्फ 6 ओवर ही गेंदबाजी की और वह काफी दिक्कत में दिखाई दिए। हालांकि, उन्होंने अपने इस स्पेल के दौरान विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया।

Advertisement

गाबा में मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 445 रन लगाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की हालत बेहद खस्ता है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया अपने आठ विकेट गंवा चुकी है और उन पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, पैट कमिंस भी अब तक 3 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। एडिलेड टेस्ट को कंगारू टीम ने 10 विकेट से अपने नाम किया था।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो