रबाडा ने बांग्ला टाइगर्स का 'कबाड़ा' बनाकर ICC रैंकिंग में गाड़ा झंडा, बुमराह- हेजलुवड सभी को पछाड़ा
Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाल मचाया था। पहले टेस्ट मैच के दौरान वह 9 विकेट लेकर सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तेज गेंदबाज भी बने थे। हालांकि अब उन्हें आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है।
रबाडा ने बांग्लादेश का बनाया था कबाड़ा
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना जलवा बिखेरा। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए और इसके साथ इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे। रबाडा की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस दिखे थे। उनकी धारदार गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच 1 विकेट से जीता था।
बांग्लादेश से पहले रबाडा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं, जबकि दूसरे मैच में भी उन्हें 4 सफलता मिली थी। उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 में इसका फायदा मिल सकता है। उन्होंने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था।
अब आईसीसी रैंकिंग में सभी को छोड़ा पीछे
उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रबाडा 860 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें 3 स्थान का फायदा हुआ है। इसके अलावा जोश हेजलवुड 847 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन भी टेस्ट में इन दिनों कमाल कर रहे हैं। बुमराह ने 846 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि आर अश्विन 831 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पांचवें स्थान पर पैट कमिंस 820 रेटिंग के साथ विराजमान हैं।
शानदार करियर पर एक नजर
रबाडा ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 65 टेस्ट मैच में 308 विकेट अपने नाम किए हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी 3.34 का रहा है। वहीं 101 वनडे मैच में तेज गेंदबाज ने 157 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 65 टी-20 मैच में 71 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल वह बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भाग ले रहे हैं। साउथ अफ्रीका को उनसे इस मैच में खासा उम्मीदें हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात