'रिटायर होने के लिए किसी ने नहीं किया मजबूर' केन विलियमसन का रॉस टेलर पर पलटवार
Kane Williamson on Ross Taylor: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज नील वैगनर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। जिसके बाद नील वैगनर के संन्यास पर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि नील वैगनर को जबरन संन्यास दिलाया गया है। जिसके बाद अब न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने रॉस टेलर के बयान को गलत बताया है।
केन विलियमसन का रॉस टेलर पर पलटवार
केन विलियमसन ने रॉस टेलर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने नील वैगनर को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया है। वैगनर अपने करियर पर पहले से ही विचार कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में हमारी बातें भी हुई। वैगनर ने टीम के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने काफी लंबे समय तक न्यूजीलैंड क्रिकेट को अपनी सेवाए दी हैं। पिछला सप्ताह उनका काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपने इन शानदार क्षणों को टीम के साथ भी साझा किया है।
Kane Williamson will play his 100th test match against Australia on 8th March.
Can you tell me one similarity Between Virat, Smith, Root and Williamson's 100th test match? pic.twitter.com/uuLAlADCPz
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 6, 2024
वैगनर और टिम साउदी के झगड़े पर विलियमसन का बयान
दरअसल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक मैच में नील वैगनर और टिम साउदी के बीच थोड़ी नोकझोंक हो गई थी जिसको काफी खींचा गया था। इस पर केन विलियमसन ने बता कि वो दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। वो मैदान पर वैगनर की फील्डिंग का मजाक था। जो काफी हास्यपद था।
“No sugar coating it. I think it's a forced retirement” 👀
Ross Taylor believes that there is unrest within the New Zealand Test team, revolving around the retirement of Neil Wagner.
Watch Around the Wicket on ESPN 2 now! 📺 pic.twitter.com/UDMHxotWfp
— ESPN Australia & NZ (@ESPNAusNZ) March 5, 2024
रॉस टेलर ने दिया था ये बयान
ईएसपीएन से बातचीत करते हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले कीवी टीम के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने कहा था कि मुझे लगता है वैगनर का संन्यास जबरन कराया गया है। टीम में अनुभव एक बड़ी भूमिका निभाता है। जिस तरह से अपने अनुभव को लेकर वैगनर आगे बढ़ रहे थे विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी उनसे बात करते थे। कमिंस ने भी वैगनर से उनकी योजनाओं के बारे में काफी जानकारी ली।
ये भी पढ़ें:- WPL 2024: शराब की लत ने कराया था सस्पेंड, शबनीम इस्माइल ने एक गेंद से मचाया तहलका; भारत से है खास नाता
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारतीय खिलाड़ी बनाएगा ‘खास रिकॉर्ड’, कई दिग्गजों को छोडे़गा पीछे
ये भी पढ़ें:- दिग्गज क्रिकेटर को जबरन दिलाया गया संन्यास, रॉस टेलर ने खोल दी अपनी ही टीम की पोल