whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

NZ vs SL: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, रॉस टेलर को पछाड़कर बने नंबर वन

NZ vs SL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा करते हुए रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है।
08:59 PM Sep 22, 2024 IST | Mohan Kumar
nz vs sl  केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास  रॉस टेलर को पछाड़कर बने नंबर वन
Kane Williamson

Kane Williamson Record: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विलियमसन अब अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने अब तक 359 इंटरनेशनल मैचों में 18213 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18199 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Advertisement

विलियमसन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

पूर्व कीवी कप्तान ने श्रीलंका टीम के खिलाफ पहले मैच की दोनों पारियों में 55 और 30 रन बनाए। 34 साल के इस बल्लेबाज ने 2023 में अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रनों के रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बता दें कि 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को भारत पर जीत दिलाने वाले विलियमसन ने 10 अगस्त 2010 को दांबुला में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के जरिए टीम के लिए डेब्यू किया था।

Advertisement

न्यूजीलैंड को WTC खिताब जिता चुके हैं विलियमसन 

उनका टेस्ट डेब्यू भी 4 नवंबर 2010 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ हुआ था और उन्होंने अपना पहला टी-20 मैच 15 अक्टूबर 2011 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट मैचों में 8828 रन बनाए हैं और 165 वनडे और 93 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 6811 और 2575 रन हैं।

वह 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे, लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दूसरे टेस्ट मैच से पहले 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, बुरी तरीके से हुए फ्लॉप

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो