IPL 2025 Mega Auction: यह किस अय्यर के लिए ऑक्शन टेबल पर लड़ गई KKR, लुटा डाले 23.75 करोड़
Venkatesh Iyer IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को हैरान कर डाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर के लिए नहीं, बल्कि वेंकटेश अय्यर के लिए दिल खोलकर पैसा लुटा डाले हैं। वेंकटेश को फिर से टीम में शामिल करने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। वेंकटेश के लिए कोलकाता को आरसीबी से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, लेकिन टीम ने अपने कदम बिल्कुल भी पीछे नहीं खींचे। वेंकटेश आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए हैं।
वेंकटेश पर हुई पैसों की बरसात
आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में 26 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को फिर से टीम में शामिल करने के लिए केकेआर ने पानी की तरह पैसा बहा दिया। वेंकटेश को पाने के लिए कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर डाले। वेंकटेश के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिली, जो 20 करोड़ के पार पहुंच गई। दोनों ही टीमें भारतीय ऑलराउंडर को शामिल करने के लिए बेकरार दिखीं। हालांकि, आखिरी बाजी कोलकाता 23.75 करोड़ के साथ मारने में सफल रही। कोलकाता की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन वेंकटेश का प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 370 रन ठोके थे।
#𝙆𝙆𝙍 𝙜𝙤 𝙗𝙞𝙜 & 𝙝𝙤𝙬! 💪 💪
Venkatesh Iyer is back with Kolkata Knight Riders 🙌 🙌
Base Price: INR 2 Crore
SOLD For: INR 23.75 Crore#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @venkateshiyer | @KKRiders pic.twitter.com/4eDZPt5Pdx
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
केकेआर का यह कैसा फैसला?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले सीजन के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए भी इतनी बड़ी बोली नहीं लगाई, जितनी उन्होंने वेंकटेश अय्यर के लिए लगा डाली। यही वजह है कि केकेआर टीम का यह फैसला हर किसी के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है। वेंकटेश अच्छे ऑलराउंडर हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन उनके लिए इतनी मोटी रकम खर्च कर देने का केकेआर का यह डिसीजन हर किसी को हैरान कर रहा है। केकेआर 51 करोड़ के बचे हुए पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी है, जिसमें से उन्होंने 23.75 करोड़ सिर्फ वेंकटेश के लिए खर्च कर डाले हैं।