whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गंभीर के 'चहेते' को मिली जगह, IPL में लिए थे 19 विकेट

India tour of Sri Lanka 2024: भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने दोनों सीरीज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टी 20 में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
08:27 PM Jul 18, 2024 IST | News24 हिंदी
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गंभीर के  चहेते  को मिली जगह  ipl में लिए थे 19 विकेट

India tour of Sri Lanka, 2024: श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी 20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।जबकि वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी शामिल किया गया है। वनडे टीम में एक और खिलाड़ी के नाम ने सभी को चौका दिया है।

वनडे टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वनडे टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है। वो भी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। रियान पराग को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

गौतम गंभीर के चहेते को मिली जगह

वनडे टीम में एक और नाम ने सभी का ध्यान खींचा है। टीम में KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी जगह मिली है। गौतम गंभीर इस सीजन में KKR में मेंटर थे। हर्षित राणा को इससे पहले जिम्ब्बावे दौरे पर भी टीम में जगह मिली थी।

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

इस सीजन में हर्षित राणा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका औसत 20.15 का था। उन्होंने नई बॉल से भी सफलता हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने डेथ ओवर्स में अपनी स्लोवर बॉल और यॉर्कर से बल्लेबाजों को भी ज्यादा परेशान किया था। हर्षित राणा लगातार 140 KM/H की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में वो अब टीम इंडिया के लिए फ्यूचर स्टार बन सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो