जल्द डॉक्टर बनेगा KKR को चैंपियन बनाने वाला हीरो, मेगा ऑक्शन में हुआ मालामाल
Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स को चैम्पियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर कुछ समय में डॉक्टर बनने वाले हैं। वेंकटेश को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जिससे वो अब तक के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। 29 साल के इस ऑलराउंडर ने बताया कि भारत की जर्सी पहनना उनके लिए क्यों मायने रखता है और खिलाड़ियों के लिए पढ़ाई करना क्यों जरूरी है।
मैं फाइनेंस में पीएचडी कर रहा हूं- अय्यर
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'मैं फाइनेंस में पीएचडी कर रहा हूं। अगली बार आप मेरा इंटरव्यू डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में लेंगे। शिक्षा हमेशा आपके साथ रहती है। एक क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता। शिक्षित होना आपके फैसलों में भी आपकी मदद करता है। मैं चाहता हूं कि एक क्रिकेटर ना केवल क्रिकेट ज्ञान बल्कि सामान्य ज्ञान भी सीखे। यदि आप ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं तो आपको जरूर करनी चाहिए।'
🚨 DR. VENKATESH IYER...!!! 🚨
Venky said, "I'm pursuing my PhD in finance. You'll be interviewing me as Dr. Venkatesh Iyer next time. Education stays with you forever, a cricketer cannot play till 60. Being educated helps you in your decisions as well". (Express Sports). pic.twitter.com/7utlqt59Jp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन
वेंकटेश पर KKR ने लगाई 23.75 करोड़ की बोली
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने इस ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया था। हालांकि मेगा ऑक्शन में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच उनको खरीदने को लेकर जबरदस्त होड़ देखने को मिली, लेकिन आखिर में केकेआर के मैनेजिंग डायरेक्टर वैंकी मैसूर उन पर विजयी बोली लगाने में सफल रहे। अय्यर ने इस साल आईपीएल में अपनी टीम को दस साल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और लगभग 160 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे।
KKR के कप्तान बन सकते हैं अय्यर
इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन में लगभग 24 करोड़ मिले हैं। ऐसे में टीम उन्हें आईपीएल 2025 में कप्तान भी बना सकती है। यही नहीं, सिलेक्टर्स 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भी उन पर कड़ी नजर रखेंगे। अय्यर ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह हमेशा से ही कोलकाता द्वारा रिटेन होना चाहते थे। ऑक्शन के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि अय्यर ने उनसे कहा था कि अगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में नहीं चुना होता तो उन्हें काफी दुख होता।
यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों भारत चाह रहा श्रीलंका की जीत, दूर हो जाएगी सबसे बड़ी टेंशन