whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिले मौका, आंकड़ों के जरिए देखिए कौन है बेहतर बल्लेबाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान जल्द होने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्टर्स केएल राहुल पर भरोसा दिखाते हैं या फिर नहीं।
07:32 PM Jan 09, 2025 IST | Shubham Mishra
केएल राहुल या ऋषभ पंत  चैंपियंस ट्रॉफी में किसे मिले मौका  आंकड़ों के जरिए देखिए कौन है बेहतर बल्लेबाज
KL Rahul

KL Rahul vs Pant: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। टेस्ट में बुरी तरह से फेल रहने के बावजूद टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, विराट कोहली पर भी सिलेक्टर्स इस टूर्नामेंट के लिए भरोसा दिखाना चाहते हैं। हालांकि, देखना दिलचस्प यह होगा कि विकेटकीपर के तौर पर सिलेक्टर्स किस खिलाड़ी पर दांव खेलते हैं।

Advertisement

वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने इस जिम्मेदारी बखूबी निभाया था। मगर अब ऋषभ पंत भी फिट होकर लौट चुके हैं। वहीं, संजू सैमसन ने भी पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। माना जा रहा है कि राहुल और पंत में से किसी एक को मौका मिल सकता है। आइए आंकड़ों के जरिए देखते हैं वनडे में राहुल और पंत में से कौन है बेहतर बल्लेबाज।

वनडे में कुछ खास नहीं पंत के आंकड़े

ऋषभ पंत ने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में तो बल्ले से खूब धमाल मचाया है, लेकिन 50 ओवर का फॉर्मेट उन्हें ज्यादा रास नहीं आया है। पंत वनडे में टीम इंडिया की जर्सी को अब तक कुल 31 बार पहनकर उतरे हैं। इस दौरान पंत ने खेली 27 पारियों में कुल मिलाकर 871 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में महज एक शतक ठोका है, जबकि 5 बार पचास का आंकड़ा पार किया है। पंत का वनडे में औसत 33.50 और स्ट्राइक रेट 106 का रहा है। यानी पंत को इस फॉर्मेट में कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हुई है।

Advertisement

Advertisement

राहुल को रास आता है वनडे फॉर्मेट

दूसरी ओर, केएल राहुल का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है। राहुल ने अब तक कुल मिलाकर 77 एकदिवसीय मैच खेले हैं। राहुल ने इस दौरान खेली 72 पारियों में 49.15 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2,851 रन बनाए हैं। राहुल वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

राहुल के पास पंत के मुकाबले वनडे में ज्यादा अनुभव मौजूद है। इसके साथ ही उनको यह फॉर्मेट भी खूस रास आता है। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में राहुल ने 10 पारियों में 75.33 की औसत से खेलते हुए 452 रन जड़े थे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो