whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

संन्यास की अटकलों के बीच केएल राहुल ने किया ऐसा काम, आप भी करेंगे सलाम!

KL Rahul Athiya Shetty Auction: केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए खास पहल की। जिसके जरिए उन्हें 1.69 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता मिली।
12:38 AM Aug 24, 2024 IST | Pushpendra Sharma
संन्यास की अटकलों के बीच केएल राहुल ने किया ऐसा काम  आप भी करेंगे सलाम
KL Rahul

KL Rahul Athiya Shetty Auction: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गईं। उन्हें लेकर कई पोस्ट शेयर किए गए। जिसमें दावा किया गया कि केएल राहुल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ पोस्ट में ये भी कहा गया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद इसे डिलीट कर दिया। दरअसल, केएल ने सिर्फ इतना ही पोस्ट किया था कि वह कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं, लेकिन ये घोषणा क्या होगी, इसे लेकर कोई बात नहीं की। इसके बाद तो सोशल मीडिया फर्जी पोस्ट से भर गया। केएल को लेकर अलग-अलग दावे किए गए। हालांकि अब ये सब झूठे साबित हो गए हैं। केएल राहुल ने संन्यास की अटकलों के बीच खुद बड़ी घोषणा का खुलासा कर दिया है।

जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित किया ऑक्शन

दरअसल, केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने विशेष बच्चों की मदद के लिए एक ऑक्शन आयोजित किया था। जिसमें विराट कोहली की साइन की हुई जर्सी, विराट के ग्लव्स, रोहित शर्मा के साइन किए गए बैट, एमएस धोनी के साइन किए गए बैट और राहुल द्रविड़ के साइन किए गए बैट जैसी आइकॉनिक चीजें रखी गईं। जिन्हें लोगों ने लाखों रुपये में खरीदा। जानकारी के अनुसार, केएल ने नीलामी से 1.93 करोड़ रुपये जुटाए। उनके इस नेक काम को देख उन्हें प्रशंसा मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Maharaja Trophy: अगर तीसरा सुपर ओवर भी हो जाता टाई तो कैसे निकलता मैच का नतीजा? जान लीजिए क्रिकेट का ये नियम

केएल ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

केएल ने इसके साथ ही इस ऑक्शन के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हमारा ऑक्शन एक बड़ी सफलता साबित हुआ। हम इस ऑक्शन के साथ कई बच्चों की जिंदगी को बेहतर बना सकेंगे। क्रिकेट जगत की हस्तियों को इस पहल में साथ देने के लिए धन्यवाद। जिन्होंने इस नेक कार्य में दान दिया, उनका आभार।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बाबर आजम को भारी पड़ा लिटन दास को चिढ़ाना? नसीम शाह पर टूटा कहर, एक ओवर में कूटे 18 रन

किसे कितने पैसे में खरीदा गया 

रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की साइन की हुई टीम इंडिया की जर्सी को 40 लाख, विराट कोहली के ग्लव्स 28 लाख, रोहित शर्मा के साइन वाला बैट 24 लाख, एमएस धोनी के साइन वाला बैट 13 लाख और राहुल द्रविड़ के साइन वाला बैट 11 लाख रुपये में बिका। इसके साथ ही कई स्टार खिलाड़ियों की ओर से साइन की गईं चीजें भी ऑक्शन में अच्छे-खासे दामों में बिकीं।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो