क्या कैच है! KL Rahul ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ लिया अद्भुत Catch, देखें वीडियो
KL Rahul Flying Catch: केएल राहुल ने एक बार फिर बेहतरीन फील्डिंग कर साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में से एक क्यों कहा जाता है। आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में लाजवाब फील्डिंग की। केएल ने अजिंक्य रहाणे का कैच पकड़कर इसका नजारा पेश किया।
चीते जैसी फुर्ती
पहले ही ओवर में केएल ने ये कैच लेकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। मैट हैनरी ने पहले ओवर की छठी गेंद डाली तो 2 गेंदों में एक रन बनाकर खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने इस पर कवर ड्राइव लगानी चाहिए, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उड़ गई। इसके बाद केएल ने फुर्ती दिखाई और चीते की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से अद्भुत कैच पकड़ लिया। ये बेहतरीन कैच देख फैंस के रोंगटे खड़े हो गए। केएल की शानदार फील्डिंग के चलते रहाणे इस मैच में एक बार फिर फ्लॉप रहे और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
A flying KL Rahul caught in HD 🤩🤯
The #LSG skipper takes a blinder to send Rahane packing!#TATAIPL #CSKvLSG #IPLonJioCinema pic.twitter.com/1eh8m5ckhr
— JioCinema (@JioCinema) April 23, 2024
केएल का दमदार प्रदर्शन
केएल ने इसके बाद 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा को आउट किया। जडेजा 19 गेंदों में महज 16 रन बना पाए। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले केएल की शानदार फील्डिंग ने फैंस को हैरत में डाल दिया है। वे एक तरफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विकेट के पीछे भी कमाल कर रहे हैं। केएल की इस दमदार परफॉर्मेंस के बाद उनका वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन, विश्व कप के लिए 6 विकेटकीपर्स ने ठोका दावा
बल्ले से बेहतरीन
बल्ले से प्रदर्शन की बात करें तो वे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में 82 रनों की दमदार पारी खेली थी। केएल ने अब तक 2 अर्धशतक जमा दिए हैं। केएल ने 286 रन जड़ चुके हैं और वे ऑरेंज कैप की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: किंग कोहली के ऑरेंज कैप पर मंडराया खतरा, ये 3 खिलाड़ी छिन सकते हैं Cap