खराब किस्मत! केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की तरह हुए आउट, वीडियो हुआ वायरल
KL Rahul: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ भी रन बनाने से जूझ रहे हैं। इन दिनों भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में केएल राहुल दूसरी पारी में खराब तरीके से आउट हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
केएल राहुल की खराब किस्मत!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। दूसरे मैच में उन्होंने भाग लिया। पहली पारी में 4 रन पर आउट होने के बाद भारत को उनसे दूसरी पारी में खासा उम्मीदें थीं। लेकिन राहुल ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राहुल 43 गेंद का सामना करते हुए 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 44वीं गेंद ने राहुल को पवेलियन की ओर जाने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल राहुल फिरकी गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गेंद को लीव करने का प्रयास किया। लेकिन गेंद राहुल के पैड से लगकर विकेट पर टकरा गई और राहुल क्लीन बोल्ड हो गए। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पहली पारी में भी हुए थे फेल
केएल राहुल इस मैच की पहली पारी में भी फ्लॉप हो गए थे। उन्होंने पहली पारी में 4 रन बनाए थे। राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था। पहले मैच में उन्हें मौका भी मिला। लेकिन वह खासा कमाल नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में भी वह औसतन बल्लेबाजी करते हुए देखे गए थे। उन्होंने इस सीरीज में 106 रन बनाए थे।
ऐसा है मैच का हाल
भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया A अपने नाम कर चुकी है। वहीं दूसरे मैच में भारत A ने पहली पारी में 161 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन बनाए हैं। इसके अलावा दूसरी पारी में भारतीय टीम 73/5 रन बना चुकी है। भारत के पास दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 11 रनों की बढ़त है।
Oh Rahul, what were you thinking?pic.twitter.com/JpV8MiDJWL
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 8, 2024
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट