केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद में नया खुलासा, LSG के ऑलराउंडर ने कह दी बड़ी बात
Kl Rahul Sanjiv Goenka Controversy: आईपीएल 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। वहीं केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर भी इस सीजन काफी सवाल उठ रहे थे। वहीं एक मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी काफी गुस्से में दिखे थे। मैच के बाद एलएसजी मालिक को कप्तान केएल राहुल के ऊपर चिल्लाते हुए भी देखा गया था।
एलएसजी का ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था, जिसमें टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल और गोयनका का ये वीडियो खूब वायरल हुआ और फैंस बोलने लगे कि केएल राहुल को अब एलएसजी छोड़ देनी चाहिए। वहीं अब इस मामले को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही एक ऑलराउंडर ने बड़ा खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें:- ‘IPL में 130 रुपये का भी नहीं बिकेगा..’ यूट्यूबर ने इस खिलाड़ी का जमकर उड़ाया मजाक
राहुल-गोयनका विवाद पर कृष्णप्पा गौतम का बड़ा बयान
केएल राहुल और संजीव गोयनका के विवाद का मुद्दा काफी दिनों तक चर्चा में रहा। हालांकि अब दोनों की फिर से मुलाकात भी हो चुकी है और संजीव गोयनका का कहना है कि राहुल एलएसजी परिवार का हिस्सा है। वहीं अब टीम के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, जिस तरह से हमे उस मैच में हार मिली थी उससे संजीव गोयनका थोड़े निराश थे। हर इंसान उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है। इस दौरान केएल राहुल काफी धैर्य के साथ उनकी बात सुनी। उन्होंने मालिक या खिलाड़ियों का कोई पक्ष नहीं लिया। क्योंकि गोयनका को एक्सप्लेन करने से पहले हार को लेकर बातचीत करनी थी। जिस तरह से हम मैच हारे थे वो दिल तोड़ने वाला था, इस हार ने उन्हें निराश किया जिससे उनको ऐसा रिएक्ट करना पड़ा।
संजीव गोयनका ने हाल ही में लंबे समय से चल रही विवाद की खबरों के बीच केएल राहुल को डिनर के लिए अपने घर बुलाया था। जिसके बाद दोनों की मुस्कुराते और गले मिलते हुए तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाया कि अब राहुल और गोयनका के बीच सबकुछ ठीक है और एक बार फिर से राहुल एलएसजी के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में डेब्यू, सिर्फ 2 वनडे खेले, फिर खत्म हो गया इस ओपनर का करियर