LSG से निकलते ही खुल सकती है केएल राहुल की किस्मत, मेगा ऑक्शन में लगने वाला है जैकपॉट
KL Rahul IPL 2025 Mega Auction: केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चर्चा का विषय बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को छोड़ने का फैसला किया है और वह इस साल मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। माना जा रहा कि निजी कारणों के चलते राहुल ने यह कदम उठाया है। तीन सीजन टीम की कप्तानी करने वाले राहुल को रिटेन के लिए लखनऊ मोटी रकम देने को भी तैयार थी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना मन बना लिया है। अब अगर राहुल ऑक्शन में उतरते हैं, तो उनके नाम पर बड़ी बोली लग सकती है। राहुल पर कई टीमों की नजरें हैं, जो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने को बेकरार हैं।
राहुल का लगेगा जैकपॉट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बात लगभग कन्फर्म हो चुका है कि राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के रास्ते इस सीजन अलग होने जा रहे हैं। राहुल ने खुद से टीम को छोड़ने का फैसला किया है। पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद बीच मैदान लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल पर बरसते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल का लखनऊ से जुदा होने का यह भी एक कारण है। राहुल अगर अब ऑक्शन में आते हैं, तो उनका जैकपॉट लग सकता है। राहुल पर सबसे बड़ी बोली लगाने की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम सबसे ऊपर है। आरसीबी की ओर से राहुल पहले भी खेल चुके हैं और अगर उनकी घर वापसी होती है, तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं होगी। राहुल आरसीबी की ओर से साल 2013 से 2016 तक खेले थे।
KL RAHUL IS COMING TO RULE 2025 AUCTION💥🔥 #KLRahul𓃵
His comeback makes much more sound than haters comments❤️🔥💪💪😎 #IPL2025
We want to see the Vintage Rahul back💥😍🥵🥵 #IPLRetention #IPLRetention2025 pic.twitter.com/sekcyZCEbk
— S.Harsha Vardhan (@Harsha3633) October 30, 2024
आरसीबी के अलावा राहुल पर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें भी टिकी हुई हैं। राहुल के आने से सीएसके का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत हो जाएगा। भारतीय बल्लेबाज के लिए राजस्थान रॉयल्स भी बड़ा दांव खेल सकती है। वहीं, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की लिस्ट में भी राहुल का नाम टॉप पर है।
पिछले सीजन भी बल्ले से निकले थे रन
केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में दमदार रहा था। लखनऊ की ओर से खेलते हुए राहुल ने 14 मैचों में 37 की औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 520 रन ठोके थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 फिफ्टी निकली थी। हालांकि, टॉप ऑर्डर में खेलने के बावजूद राहुल का स्ट्राइक रेट कम रहा था, जिस पर काफी सवाल खड़े हुए थे।