Salil Ankola: सचिन के साथ डेब्यू, 29 साल में रिटायरमेंट, संजय दत्त संग किया काम और गलती ने खराब कर दिया करियर
Actor Salil Ankola: सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच में टीम इंडिया के लिए सलिल अंकोला ने भी डेब्यू किया था। हालांकि यह उनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच भी था। इसमें उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने क्रिकेट से बहुत जल्द ही संन्यास ले लिया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि शराब पीने की लत की वजह से उन्हें अपनी लाइफ में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था।
29 साल की उम्र में ले लिया था संन्यास
सलील अंकोला महाराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते थे। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच के बाद उन्हें एक साल के बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। 1996 के विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें बाईं पिंडली में ट्यूमर था। इसी वजह से उन्होंने 1997 में 29 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
View this post on Instagram
संजय दत्त के साथ किया डेब्यू
उन्हें एक्टिंग का भी काफी ज्यादा शौक था। क्रिकेट से दूर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की। उन्हें जल्द ही फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका भी मिल गया। उन्होंने 2000 में आई संजय दत्त की फिल्म कुरूक्षेत्र से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिसवाले का रोल निभाया था। इसके बाद उन्हें कई मूवी में काम करने का मौका मिला था। उन्होंने रिवायत, एकता, द पावर जैसी फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
शराब ने किया सब बर्बाद
उनकी फैमिली में कुछ समय के बाद फाइनेंशियल इश्यू आ गए थे। इसके बाद वो शराब के आदी हो गए थे। इस वजह से उनकी पत्नी परिणीता अंकोला से उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने रिया बनर्जी से शादी की थी। उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया है। उन्होंने सीआईडी, विकराल ऑफ गबराल जैसे सीरियल में काम किया है।