RCB vs KKR: होम ग्राउंड पर जीत का सिलसिला टूटा, कोलकाता ने बेंगलुरु को घर पर रौंदा
RCB vs KKR, Venkatesh Iyer: IPL 2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में KKR ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
KKR की तेज शुरुआत
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। मयंग डागर ने इस साझेदारी को तोड़ा। 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने सुनील नरेन को बोल्ड किया। नरेन ने 22 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। अगले ही ओवर में विजयकुमार वैश्य ने RCB को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने फिलिप सॉल्ट को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। सॉल्ट ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।
वेंकटेश अय्यर जड़ा अर्धशतक
16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हुए। उन्होंने 30 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में अय्यर ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। यश दयाल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 39 रन और रिंकू सिंह 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB की ओर से यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैश्य ने 1-1 शिकार किया।
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने विराट कोहली के 59 गेंदों पर 83 रन की बदौलत 182 रन बनाए। मुकाबले में विराट ने 4 चौकों के साथ ही 4 छक्के भी लगाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अंत में 8 गेंदों पर 20 रन जड़ दिए। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा सुनील नरेन ने 1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: Babar Azam: एक सीरीज के बाद ही कटा शाहीन का पत्ता! कप्तानी में बाबर आजम की हो सकती वापसी
ये भी पढ़ें: Pooja Vastrakar: महिला क्रिकेटर के इंस्टा से शेयर हुई मोदी-शाह से जुड़ी विवादित पोस्ट, डिलीट कर मांगी माफी