whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 साल बाद जीता खिताब, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। KKR ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है। इससे पहले टीम 2012 और 2014 में विजेता बनी थी।
10:25 PM May 26, 2024 IST | Rajat Gupta
ipl 2024 final  कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 साल बाद जीता खिताब  ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
कोलकाता ने तीसरी बार जीता खिताब।

IPL 2024 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही KKR ने 10 साल बाद फिर से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कोलकाता ने तीसरी बार IPL का खिताब जीता है। इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह खिलाड़ी KKR की जीत के हीरो रहे।

Advertisement

आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 2.3 ओवर में 7.6 की इकॉनमी से 19 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। रसेल ने एडेन मार्करम, अब्दुल समद और कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।

Advertisement

मिचेल स्टार्क

IPL 2024 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। बड़े मुकाबले में उन्होंने अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन किया। स्टार्क ने फाइनल में काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 4.7 की इकॉनमी से 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। स्टार्क ने अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन की राह दिखाई।

Advertisement

हर्षित राणा

पूरे सीजन छाए रहने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा का कहर फाइनल में भी देखने को मिला। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 6 की इकॉनमी से 24 रन दिए और 2 सफलताएं प्राप्त कीं। राणा ने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड किया। इसके अलावा उन्होंने नितीश रेड्डी को रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया।

रहमानुल्लाह गुरबाज

कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने फाइनल में महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 121.88 की स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शाहबाज अहमद ने गुरबाज को LBW आउट किया। उन्होंने अहम मुकाबलों में फिल सॉल्ट की कमी नहीं खलने दी।

वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने मैच विनर पारी खेली। उन्होंने 200 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले। छोटे टोटल के बार भी अय्यर ने तूफारी पारी खेलना जारी रखा। सुनील नारायण का विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने गुरबाज के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने

ये भी पढ़ें: Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु को 24 साल की खिलाड़ी ने दी शिकस्त, फाइनल में टूटा सपना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो