KKR vs SRH: क्या कोलकाता नाइटराइडर्स उठाएगी तीसरी ट्रॉफी? चेपॉक में शर्मनाक है SRH का रिकॉर्ड
KKR vs SRH: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। 26 जून को IPL 2024 की विजेता टीम का पता चल जाएगा। IPL 2024 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर सनराइर्स हैजदराबाद से होगी। यह अहम और निर्णायक मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर वैसे तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन हैदराबाद की तुलना में कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन कुछ बेहतर है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या KKR तीसरी बार ट्रॉफी जीत सकती है।
चेपॉक में KKR का प्रदर्शन
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी शर्मनाक है। KKR ने चेपॉक के मैदान में अब तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिली है। साथ ही 10 मुकाबलों में KKR को हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्राउंड पर KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 मैच और चेज करते हुए 3 मुकाबले जीते हैं। चेपॉक में कोलकाता का हाइएस्ट स्कोर 202 रन और लोएस्ट स्कोर 108 रन है।
Oppositions in the 2011 WC Final ➡ Mentor-Coach in the #TATAIPL2024 Final
Time passes, but the mutual respect remains constant 🫶 pic.twitter.com/5cCBsr80dc
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 25, 2024
चेपॉक में SRH का प्रदर्शन
एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के आंकड़े KKR से भी ज्यादा खराब हैं। SRH ने इस ग्राउंड में अब तक 11 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम सिर्फ 2 मैच ही अपने नाम कर सकी। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद को चेपॉक में 8 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। हालांकि, SRH ने सुपर ओवर में यह मैच गंवा दिया था। हैदराबाद ने चेपॉक में पहले बैटिंग करते हुए 1 और चेज करते हुए 1 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर हैदराबाद का सर्वाधिक स्कोर 177 रन और लोएस्ट स्कोर 134 रन है।
प्लेऑफ में 4 बार हुई टक्कर
कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद IPL के प्लेऑफ में अब तक 4 बार टकराई हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। कोलकाता ने इस सीजन एलिमिनेटर और 2017 में एलिमिनेटर मैच जीता था। वहीं SRH ने 2016 का एलिमिनेटर और 2018 का क्वालीफायर 2 अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हार्दिक ऑलराउंडर…पंत विकेटकीपर…टीम इंडिया की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11
ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार के बाद भी मालामाल होगी RCB, लूजर से विनर तक… जानें किस टीम को मिलेंगे कितने पैसे