राजस्थान में हो सकती है राहुल द्रविड़ की वापसी, कुमार संगकारा इस टीम के बन सकते हैं कोच
IPL 2025 Kumar Sangakkara: आईपीएल 2025 से पहले कई बड़े बदलाव होने हैं. साल 2008 में आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स में भी इस सीज़न कई बदलाव किए जाएंगे। राहुल द्रविड़ भी राजस्थान रॉयल्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि राहुल के आने के बाद राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभाल रहे कुमार संगकारा किसी दूसरी टीम का साथ पकड़ सकते हैं।
राजस्थान में राहुल की वापसी
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया था। तब से ही कयास लगाया जा रहा है कि राहुल आगामी आईपीएल सीज़न में राजस्थान की कोचिंग युनिट का अहम हिस्सा होंगे। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया है कि राहुल की राजस्थान में वापसी के बाद कुमार संगकारा फ्रेंचाइजी छोड़ने का विचार कर रहे हैं। वो केकेआर के मैनेजमेंट के साथ बात-चीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि संगकारा, केकेआर में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है।
Kumar Sangakkara in talks to replace Gautam Gambhir at KKR for IPL 2025. (Sports Today). pic.twitter.com/p7YCcjuMXO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
केकेआर के खेमे में फिलहाल कई सपोर्ट स्टाफ की सीटें खाली हैं। गौतम के अलावा बैटिंग कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट ने केकेआर का साथ छोड़ कर भारतीय कोचिंग युनिट में शामिल हुए थे।
टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अब केकेआर मेंटॉर की भूमिका के लिए कुमार संगकारा से बात-चीत कर रही है। हालांकि संगकारा को केकेआर के अलावा कई टीमों से भी ऑफर मिले हैं. फिलहाल अंतिम फैसला आना बाकी है।
साल 2021 में हुए थे शामिल
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए कई सालों तक कप्तानी संभालने वाले कुमार संगकारा ने कोच के तौर पर साल 2021 में राजस्थान में शामिल हुए थे। हालांकि एक साल बाद ही राजस्थान ने साल 2022 में संजू सैमसन की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि टीम को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2024 में भी राजस्थान ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। हालांकि एलिमिनेटर में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का स्वाद चखना पड़ा।